जबलपुर में मध्य प्रदेश के पहले कोरोना पॉजीटिव सराफा व्यापारी मुकेश अग्रवाल और उनकी पत्नी के बाद अब उनकी बेटी पलक अग्रवाल भी स्वस्थ हो गई हैं। शनिवार को डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी। इसके साथ ही शहर में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गई। ठीक होने के बाद पलक ने जबलपुर शहरवासियों का शुक्रिया कहा है और डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं। बस हौसला बनाए रखिए, आप ठीक हो जाएंगे। जबलपुर में अब तक 5 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। वहीं 4 की हालत स्थिर है। एक नया केस शनिवार को सुबह आया है, उसे इंदौर से जबलपुर जेल शिफ्ट किया गया था।
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पलक अग्रवाल ने क्या कहा- उन्हीं की जुबानी...
जबलपुर एक छोटा सा शहर है लेकिन यहां पर मेडिकेशन की इतनी अच्छी सुविधाएं हैं कि मैं शॉक्ड थी। अच्छी मेडिकल फैसेलिटीज के बीच मेरा बहुत अच्छा इलाज हुआ और मेरे पापा का भी बहुत अच्छा इलाज किया। मुझे ऐसी बहुत ज्यादा बीमारी नहीं थी, लेकिन सबने बहुत अच्छे से केयर किया। जो पहले की नर्स हैं वह भी मुझे चार-चार बार कॉल करके पूछती रहती हैं। बहुत अच्छा स्टाफ है मैं अपनी इन नर्सेज को सबसे ज्यादा थैंक्यू बोलना चाहूंगी। जबलपुर शहर को भी बहुत-बहुत थैंक्यू। कई लोग थे, जिन्होंने हमारे साथ पूजा कर रहे थे, हमारे ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे थे और यहां के डॉक्टर तो भगवान हैं। उन्हीं की वजह से सारे लोग ठीक होकर घर जा रहे हैं।