इंदौर. रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के बीच में 100-100 वर्गफीट के आठ गार्डन और बनाए जाएंगे। साथ ही इनके रखरखाव के लिए एक एजेंसी भी तय की है। कंपनी हर साल रेलवे को ढाई लाख रुपए किराया देगी। बदले में इन जगहों पर एजेंसी अपना प्रचार-प्रसार करेगी। रेलवे का कहना है इससे हरियाली और बढ़ेगी। मेंटेनेंस भी होगा। साथ ही रेलवे को अतिरिक्त आय भी होगी।
दरअसल, रेलवे ने करीब छह महीने पहले दोनों प्लेटफॉर्म के बीच-बीच के हिस्से में हरियाली की थी। इस हरियाली से ये हिस्सा काफी खूबसूरत हो गया था। अभी तक रेलवे ही इसका मेंटेनेंस करता था। अब रेलवे ने इसके लिए एक एडवरटाइजिंग एजेंसी को दो साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया है। रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार कुल आठ नए गार्डन खाली जगहों में बनाए जाएंगे।
सुधार- पहले थी गंदगी, अब ये हिस्सा हो गया काफी बेहतर
पहले सभी प्लेटफॉर्म के बीच काफी गंदगी रहती थी। बदबू आती थी। तत्कालीन डीआरएम आरएन सुनकर ने इस हिस्से में पौधे लगवाए थे। बाद में गार्डन डेवलप करवाया था। प्लेटफॉर्म-4 से शुरुआत की गई थी। इसके बाद सभी प्लेटफॉर्म पर ये गार्डन बनाए गए। रेलवे अब बचे हुए हिस्से में आठ नए गार्डन बनवा रहा है।
सतर्कता- ट्रेनों के संचालन में दिक्कत नहीं आए, ये हिदायत भी
रेलवे ने जिस एजेंसी को जिम्मेदारी दी है, उसको ये हिदायत दी गई है कि वह गार्डन एरिया को व्यवस्थित विकसित करे। अपना एड करे, लेकिन इस बात का ध्यान रखे कि रेलवे के परिचालन में किसी तरह की बाधा नहीं आए। रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार नियमों का उल्लंघन करने पर एजेंसी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द किया जाएगा।